वॉशिंगटन। ओरलैंडो में पिछले सप्ताह 49 लोगों की जान ले लेने वाले और अमेरिकी इतिहास के अब तक के सबसे घातक सामूहिक गोलीबारी कांड की पृष्ठभूमि में हथियार नियंत्रण के कड़े नियमों पर वोट की मांग करते हुए डेमोक्रेटिक कांग्रेस सदस्य अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अंदर अभूतपूर्व धरने पर बैठ गए।