अमेरिकी संसद में धरना...

गुरुवार, 23 जून 2016 (14:56 IST)
वॉशिंगटन। ओरलैंडो में पिछले सप्ताह 49 लोगों की जान ले लेने वाले और अमेरिकी इतिहास के अब तक के सबसे घातक सामूहिक गोलीबारी कांड की पृष्ठभूमि में हथियार नियंत्रण के कड़े नियमों पर वोट की मांग करते हुए डेमोक्रेटिक कांग्रेस सदस्य अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अंदर अभूतपूर्व धरने पर बैठ गए।
 
सदन में बहुमत रखने वाली रिपब्लिकन पार्टी के नेतृत्व ने झुकने से मना कर दिया और सीधा प्रसारण रोकने के लिए टीवी कैमरे बंद कर दिए।
 
कांग्रेस के डेमोक्रेटिक सदस्यों ने अपने स्मार्टफोनों की मदद से फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया साइटों पर वहां की स्थिति का प्रसारण कर दिया। इस प्रसारण में सदन के अंदर की कार्रवाई और सदन के बीचोबीच चल रहे धरना प्रदर्शन भी दिखाए गए।
 
सदन के अंदर की तस्वीरों ने वहां ऐसी अराजकता की स्थिति दिखाई, जो मुश्किल ही देखी जाती है। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें