मास्को। दक्षिण कोरिया में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने बड़ी संख्या में रूसी खिलाड़ियों को अयोग्य करार देने को अजीब करार दिया। पुतिन ने डोपिंग स्कैंडल से खिलाड़ियों को बचा पाने में असमर्थ रहने पर उनसे माफी मांगी है।