नावनली और उनके समर्थकों का कहना है कि ये चुनाव महज दिखावा हैं। नावनली ने रविवार को ट्विटर पर लिखा कि मुझे रिहा कर दिया गया। आज का दिन महत्वपूर्ण था, उन सभी का शु्क्रिया, जो अपने अधिकारों के लिए लड़ने से डरे नहीं।
इन चुनावों में ब्लादिमीर पुतिन के जीत दर्ज करने की संभावना है जिसके चलते विपक्षी नेता चुनावों का विरोध कर रहे हैं। विपक्षी नेता ने मॉस्को के लोगों से हार न मानने की गुहार भी लगाई। उन्होंने ट्वीट किया कि आप मेरे लिए नहीं, बल्कि अपने और अपने भविष्य के लिए रैली कर रहे हैं। (भाषा)