कासिम सुलेमानी की मौत के बाद गुस्साए ईरान ने US Forces को घोषित किया आतंकवादी

मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (15:11 IST)
तेहरान। कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। ईरान की संसद ने मंगलवार को एक विधेयक पारित कर सभी अमेरिकी बलों को 'आतंकवादी' घोषित किया। जनरल कासिम सुलेमानी के बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। इससे पहले ट्रंप ने भी ईरान को चेतावनी दी थी।
 
ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप के 52 स्थानों पर हमले की धमकी पर ईरान का जवाबी हमला, 290 अमेरिकी ठिकानों कर देगा तबाह
 
ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कुद्स फोर्स के प्रमुख के रूप में सुलेमानी पर लेबनान और इराक से लेकर सीरिया और यमन तक क्षेत्रीय सत्ता संघर्षों में तेहरान के हस्तक्षेप की जिम्मेदारी थी।
इस नए विधेयक के अनुसार सभी अमेरिकी बलों और पेंटागन और संबद्ध संगठनों, एजेंटों और कमांडरों के कर्मचारियों और सुलेमानी की 'हत्या' का आदेश देने वालों को 'आतंकवादी' घोषित किया जाता है।
 
संसद ने कहा कि सैन्य, खुफिया, वित्तीय, तकनीकी, सेवा या साजो सामान सहित इन बलों को कोई भी सहायता,  आतंकवादी कार्य में सहयोग के रूप में मानी जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी