तेहरान। टॉप सैन्य कमांडर की कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिका और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बीच ईरान ने पलटवार किया है। ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने अमेरिका को 290 ठिकानों को तबाह करने की धमकी दी है। अमेरिका ने शनिवार को ही ईरान के 52 ठिकानों की सूची जारी की थी जिन पर अमेरिका हमला कर सकता है।
रुहानी ने कहा कि जो 52 ठिकानों की सूची दिखा रहे हैं, उन्हें अपने 290 ठिकानों को भी याद रखना चाहिए। राष्ट्रपति हसन रुहानी ने कहा कि हमने 1988 में अमेरिकी हमले में 290 लोगों को खोया था और ईरान अमेरिका के 290 ठिकानों पर हमला करेगा।