अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन का निधन, 2008 में लड़ा था राष्‍ट्रपति चुनाव

Webdunia
रविवार, 26 अगस्त 2018 (08:50 IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन का मस्तिष्क के कैंसर के कारण आज निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। 
 
उनके कार्यालय ने एक बयान में कहा, 'सीनेटर जॉन सिडनी मैक्केन III का निधन हो गया। 25 अगस्त को शाम चार बजकर 28 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली, इस दौरान परिवार के लोग भी उनके पास मौजूद थे।' 
 
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैक्केन के लिए उनके मन में बहुत आदर है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, 'हम सभी उनके कर्जदार हैं।' मैक्केन 2008 के राष्ट्रपति चुनाव में ओबामा से राष्ट्रपति की उम्मीदवारी में हार गए थे।'
 
मैक्केन को युद्ध के हीरो के रूप में जाना जाता है। वियतनाम में वह पांच साल तक कैदी के रूप में रहे थे और वहां उन्हें काफी प्रताड़ित किया गया था। इस सप्ताह उन्होंने कैंसर का इलाज लेना बंद कर दिया था। 
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख