क्विकेन लोन एरेना में एक बड़ी स्क्रीन पर यह दिख रहा था कि ट्रंप के पास सर्वाधिक डेलीगेट है, जिसके बाद जूनियर ट्रंप चिल्लाए, 'बधाई हो पिता जी। हम आपसे प्यार करते हैं।' उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे आज रात 89 डेलीगेट के साथ डोनाल्ड ट्रंप को डेलीगेट की संख्या के मामले में शीर्ष पर पहुंचाने का अवसर मिला।'