काबुल। पूर्वी अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में शुक्रवार को रिक्शे में छिपाकर रखे गए बम में विस्फोट होने से उसकी चपेट में आए 15 बच्चों की मौत हो गई जबकि अन्य 20 घायल हो गए। यह विस्फोट जिस इलाके में हुआ, वह तालिबान द्वारा नियंत्रित है। गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता वहीदुल्लाह जुमाजादा ने बताया कि हमला दोपहर को गिलान जिले में हुआ।
हालांकि तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने मीडिया को एक संदेश भेजकर दावा किया कि बच्चों ने इलाके में पड़ा ऐसा विस्फोटक उठा लिया था जिसमें पहले विस्फोट नहीं हुआ था। बच्चे उस विस्फोटक को व्यापारी के पास लेकर आए थे।मुजाहिद ने कहा कि 12 बच्चों की मौत हुई है। परस्पर विरोधी रिपोर्टों की पुष्टि नहीं हो सकी है, क्योंकि तालिबान के नियंत्रण वाला वह क्षेत्र पत्रकारों की पहुंच से दूर है।