'ओ ग्लोबो'' समाचार पत्र में एक संक्षिप्त बयान में 16 वर्षीय लड़की ने कहा कि मैं चाहती हूं कि भगवान न्याय करे। मैं तबाह हो गई हूं। उसने कहा कि यह एक कलंक है जिससे मैं सबसे अधिक दुखी हूं। यह ऐसा है मानो लोग कह रहे हैं कि यह इसकी गलती है। उसने छोटे कपड़े पहने थे। मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि यह पीड़ित औरत की गलती नहीं होती है। (भाषा)