डिलिवरी बॉय को लूटा, गले लगाया और सामान लौटाकर भाग गए, वीडियो वायरल
बुधवार, 17 जून 2020 (13:31 IST)
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरस हो रहे एक वीडियो में एक डिलिवरी बॉय को लूट रहे लुटेरों का दिल पसीज गया। उन्होंने न सिर्फ डिलिवरी बॉय को गले लगाया बल्कि उसका सारा सामान भी वापस लौटा दिया।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के कराची का है। इसमें दिखाई दे रहा है कि डिलीवरी बॉय को लूटने के लिए 2 नकाबपोश लोग उसे रोकते हैं।
And the delivery boy was so poor that he started crying plus these robbers are not born criminals. This is the state’s system which must needs to be polished! pic.twitter.com/8Dk7CzABFD
चोर इस डिलीवरी बॉय का पैसा, मोबाइल फोन और बाकी कुछ सामान छिन लेते हैं। लेकिन, भागने के बजाय, वे डिलीवरी बॉय से बात करने लगते हैं। कुछ ही देर बाद डिलीवरी बॉय फूट-फूटकर रोने लगता है। यह देखकर, लुटेरों ने उसके सभी कीमती सामान वापस कर देते हैं, उसे गले लगाते हैं और फिर मौके से भाग जाते हैं।