बच्चे को रोबोट के साथ शतरंज खेलना पड़ा भारी, तोड़ दी अंगुली, वीडियो वायरल

मंगलवार, 26 जुलाई 2022 (08:51 IST)
दुनिया भर में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि अब इसके दुष्परिणाम भी दिखाई देने लगे हैं। एक हैरान कर देने वाले घटनाक्रम में एक 7 साल के बच्चे को रोबोट के साथ शतरंज खेलना पड़ा भारी गया। रोबोट ने बच्चे की अंगुली तोड़ दी।
 
रूस की राजधानी मॉस्को में पिछले हफ्ते इंसानों और रोबोट के बीच शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस दौरान एक रोबोट ने अपने साथ शंतरज खेल रहे बच्चे की अंगुली ही तोड़ दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
 
वीडियो में रोबोट और बच्चा शतरंज खेलते दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान रोबोट बच्चे की अंगुली दबा देता है। बच्चा जोर से चिल्लाता है। वहां मौजूद लोग भागकर बच्चे के हाथ को रोबोट से छुड़ाते हैं और उसे वहां से ले जाते हैं।
 
एक रूसी अखबार ने अनुसार, रोबोट ने बच्चे की अंगुली तोड़ दी। कहा जा रहा है कि यह हादसा बच्चे की जल्दबाजी के कारण हुआ। रोबोट को किराए पर लिया गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी