परिचर्चा में एचपी इंक के शीर्ष वैज्ञानिक ने यह बात कही। एचपी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी और एचपी लैब के प्रमुख शेन वॉल ने कहा कि एआई और मशीन लर्निंग में तेजी से विकास हो रहा है, इसे देखते हुए वैज्ञानिकों का अनुमान है कि साल 2029 तक रोबोट मनुष्यों से ज्यादा समझदार हो जाएंगे।
वॉल ने यहां 'एचपी रिइंवेंट पार्टनर फोरम' में कहा कि हालांकि कई लोग ऐसा होने को लेकर डर रहे हैं, लेकिन उचित सावधानी के साथ किए गए इस बदलाव से हर किसी को फायदा होगा। चाहे वह विनिर्माण हो, स्वास्थ्य हो या फिर नवाचार हो, स्मार्ट रोबोट विकसित होने से हर किसी का फायदा होगा।
पहले फोटो खींचकर लैब में जाती थी और वहां से प्रिंट बनकर आता था। उन्होंने कहा कि 'अब कहीं भी रील देखने को नहीं मिलेगी, चाहे अफ्रीका हो या भारत। इसी तरह का कुछ दुनिया भर के 12000 करोड़ डॉलर के विनिर्माण उद्योग में होने वाला है।