रॉकेट हमले से बचे अफगान राष्ट्रपति, ईद की नमाज के दौरान हुआ हमला

Webdunia
मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (11:50 IST)
काबुल। अफगानिस्तान में मंगलवार को ईद अल अजहा की नमाज के दौरान काबुल स्थित राष्ट्रपति भवन पर कई रॉकेट दागे गए। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन के पास विस्फोट भी हुआ।

 बताया जा रहा है कि ईद की नमाज के दौरान राष्‍ट्रपति अशरफ घनी और देश के अन्‍य नेता और अधिकारी हिस्‍सा ले रहे थे।
 
सरकारी टीवी के लाइव प्रसारण के अनुसार, राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य व्यक्ति जब ईद की नमाज अदा कर रहे थे, तभी ये हमले हुए। हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।  
 
माना जा रहा है कि यह हमला तालिबान की ओर से किया गया है। इस बीच, बताया जा रहा है कि तालिबान काबुल के काफी नजदीक पहुंच गए हैं। रॉकेट हमला नमाज शुरू होने के ठीक बाद हुआ। 
 
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी सेनाओं द्वारा अफगानिस्तान छोड़ने के बाद से ही यहां तालिबान का दबदबा बढ़ता जा रहा है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख