आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ग्रेनेड रॉकेट से दागा गया था। ग्रेनेड भारतीय गेस्ट हाउस में बने टेनिस कोर्ट पर गिरा बताया गया है। हालांकि इस घटना में दूतावास के किसी भी कर्मचारी के घायल होने की खबर नहीं है। दूतावास परिसर में ही भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा का सरकारी आवास भी है।