दुर्तेत ने अमेरिका को कहा 'बाई-बाई', चीन को 'हैलो-हाई' कहा

शनिवार, 17 दिसंबर 2016 (18:17 IST)
मनीला। फिलीपीन के राष्ट्रपति रोद्रिगो दुर्तेते ने उस समझौते को खत्म करने की धमकी दी है जिसके तहत अमेरिकी सैनिकों के फिलीपीन आने को मंजूरी मिलती है और साथ ही शनिवार को कहा कि दक्षिण चीन सागर पर बीजिंग के दावों को अस्वीकार करने के अंतरराष्ट्रीय पंचाट के आदेश को उनका देश नहीं मानेगा, क्योंकि वह इसे चीन पर नहीं थोपना चाहता।
 
दरअसल, दुर्तेते को लगता है कि मानवाधिकार संबंधी चिंताओं को लेकर आर्थिक मदद के मुख्य पैकेज को खत्म करने का जो फैसला लिया गया वह अमेरिका का था, यही उनकी नाराजगी की वजह भी है।
 
अमेरिकी सरकार की सहायता एजेंसी ने इस हफ्ते कहा था कि उसके बोर्ड ने फिलीपीन को दिए जाने वाले विकास सहायता पैकेज के नवीकरण पर मत की प्रक्रिया को कानून के शासन और नागरिक स्वतंत्रता संबंधी चिंताओं के पुनरीक्षण तक स्थगित कर दिया है। वॉशिंगटन ने दुर्तेते प्रशासन द्वारा गैरकानूनी मादक द्रव्यों पर रक्तरंजित कार्रवाई की आलोचना की थी जिसके बाद दुर्तेते ने अमेरिका के खिलाफ अपशब्दों की झड़ी-सी लगा दी थी।
 
दुर्तेते ने अमेरिकियों को 'पाखंडी' करार देते हुए कहा था फिलीपीन को अमेरिका की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने चीन द्वारा भारी-भरकम आर्थिक मदद की पेशकश के लिए उसकी प्रशंसा भी की थी। फिलीपीन के राष्ट्रपति दुर्तेते ने शनिवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय पंचाट द्वारा दक्षिण चीन सागर पर बीजिंग के दावों को अस्वीकार करने के आदेश को वह नहीं मानेगा, क्योंकि वह इसे चीन पर नहीं थोपना चाहता।
 
एक संवाददाता सम्मेलन में दुर्तेते से पूछा गया था कि अमेरिकी थिंक टैंक की एक रिपोर्ट के कारण बीजिंग को लेकर क्या उनके नजरिए में कोई बदलाव आएगा? इस रिपोर्ट में बताया गया था कि चीन ने विवादित जलक्षेत्र में विमानरोधी और मिसाइलरोधी हथियारों की तैनाती की है। चीन द्वारा बनाए गए मानवनिर्मित द्वीपों पर फिलीपीन अपना दावा जताता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें