दुनिया में कई तरह की सब्जियां हैं, जो अपने आकार-प्रकार और गुण की तरह खासियत रखती हैं। ऐसी है एक गोभी है, जो अमेरिका और अन्य देशों में 2000 से 2200 रुपए किलो की दर से बिकती है। अब आप सोचेंगे कि आखिर इसमें ऐसा क्या खास है कि इस गोभी की इतनी कीमत है।
उन्होंने अपनी रिचर्स में पता लगाया कि ये गोभी और रोमनेस्को कॉलीफ्लावर में बीच में जो दानेदार फूल जैसी आकृतियां दिखती हैं, वो वाकई में फूल बनना चाहती हैं. लेकिन फूल बन नहीं पाती। इस कारण से वे कलियों जैसे बड्स में रह जाती हैं। इस कारण से उनका आकार ऐसा दिखाई देता है।