रूस में जहरीली शराब से 21 की मौत

सोमवार, 19 दिसंबर 2016 (16:28 IST)
दिवोस्तोक। रूस के पूर्वी साइबेरियाई शहर इरकुत्स्क में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य गंभीर हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रूस की समाचार एजेंसी तास की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, इन सभी की शराब पीने के बाद हालत बिगड़ गई थी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने जांच में उनमें मेथोनॉल पाया। पुलिस यह शराब बेचने वाली दुकानों की तलाश कर रही है।
 
रूस में सरोगेट (एथेनॉल) युक्त की शराब की वजह से बीमार पड़ने वाले हादसे सामान्य हैं लेकिन इरकुत्स्क मामला हाल के वर्षों का सबसे घातक है। रूसी अधिकारियों ने घटना की आपराधिक जांच शुरू कर दी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें