उन्होंने कहा कि हमने बार-बार अपनी स्थिति स्पष्ट की है और यह हम इस बात पर सहमत हैं कि यह हमला आक्रामक कृत्य है, जिससे अंतरराष्ट्रीय कानून के सिद्धांतों और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन हुआ है। हम अमेरिका और उसके गठबंधन सहयोगियों को बताना चाहते हैं कि वे सीरिया की संप्रभुता का सम्मान करे और जो 7 अप्रैल को हुआ था अगर वैसा ही कुछ दोबारा हुआ तो यह न केवल वैश्विक बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा होगा।