रूस का लक्ष्य सीरिया को आतंकी संगठनों से मुक्त कराना

शनिवार, 22 अक्टूबर 2016 (19:50 IST)
मॉस्को। रूस का उद्देश्य सीरिया के क्षेत्र को आतंकवादी संगठनों से मुक्त कराना तथा इस देश  को टूटने से बचाने में उसकी मदद करना है। यह बात क्रेमलिन के उप प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने शनिवार को कही।
 
उन्होंने एक टीवी न्यूज कार्यक्रम में कहा कि सीरिया में अस्थायी सैनिक अड्डा बनाना रूस का  लक्ष्य नहीं है बल्कि यह केवल इस्लामिक स्टेट तथा अन्य आतंकवादी संगठनों के विरुद्ध लड़ाई  में वहां की सरकार की मदद का माध्यम है। 
 
उन्होंने कहा कि सीरिया के क्षेत्र को हर हालत में आतंकवादियों से  मुक्त कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें निकट भविष्य में सीरिया की लड़ाई के खत्म होने की उम्मीद नहीं है।  (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें