मास्को। तुर्की में रूस के राजदूत आंद्रेई कालरेव की राजधानी अंकारा में हुए एक बंदूक हमले में गोली लगने के बाद मौत हो गई। हमलावर ने अंकारा कला प्रदर्शनी के दौरान राजदूत पर हमला किया। वह चिल्ला रहा था, 'अलेप्पो' और 'बदला'। रूसी विदेश मंत्रालय ने इसे आतंकवादी कृत्य बताया है।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा, 'अंकारा में सोमवार को एक हमले में रूसी राजदूत आंद्रेई कालरेव घायल हो गए जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि जो कुछ भी हुआ, वह एक आतंकवादी कृत्य है। हत्यारों को दंडित किया जाएगा। इस मुद्दे को संरा सुरक्षा परिषद में उठाया जाएगा। आतंकवाद की जीत नहीं हो सकती।'