रूसी हमलों से डरे जिहादी औरतों की ड्रेस में भागे

रूसी हवाई हमलों से भयभीत जिहादियों की हालत चूहों से भी बदतर है। सीरिया पर रूसी हवाई हमलों के बाद आईएसआईएस के लड़ाके दाढ़ी-मूंछ को काटकर लडाई के मैदान से भाग रहे हैं।
इन 'बहादुरों' ने कथित तौर पर अपने चेहरों का सामूहिक मुंडन करा लिया है और महिलाओं की ड्रेस पहनकर सीरिया से ही भागने की तैयारी कर रहे हैं। ये भागकर तुर्की जाना चाहते हैं और अपनी पहचान छुपाने के लिए नकाब पहन रहे हैं। ट्‍विटर पर ऐसी तस्वीर पोस्ट की गई हैं जिसमें चेहरों के बालों का एक पहाड़ सा बन गया है। इसके साथ ही, फेंके गए रेजर्स के बहुत सारे पैकेट्‍स भी मिले हैं।
 
मेलऑनलाइन के लिए सारा माम लिखती हैं कि ऐसा कहा जाता है कि ये तस्वीरें पिछले सप्ताह अलेप्पो में ली गई थीं। इन जिहादियों के भाग खड़े होने के समाचार तब सामने आए जब रविवार को पश्चिमी मध्‍य सीरिया के हामा में रूसी हवाई हमलों में 40 लड़ाके मारे गए।
 
अरबी न्यूज वेबसाइट अल-मसदर न्यूज ने इस तस्वीरों को संडे टाइम्स की हला जाबर को उपलब्ध कराए जिन्होंने इस संबंध में जानकारी दी कि सीरिया से जिहादी किस तरह दुम दबाकर भागते नजर आ रहे हैं।
 
रूसी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को वे तस्वीरें भी जारी कीं जिनमें रूसी वायुसेना के लाताकिया प्रांत में अंडरग्राउंड बंकर पर भीषण हवाई हमले किए। जबकि ब्रिटेन स्थित एक मॉ‍नीटरिंग ‍ग्रुप का कहना है कि सीरिया के हामा प्रांत में जिहादियों के वाहनों के एक काफिले पर हवाई हमला किया जिसमें उग्रवादियों के 16 वाहन नष्ट हो गए थे। सूत्रों का कहना है कि जिहादियों का यह काफिला उनकी राजधानी रक्का से रवाना ही हुआ था कि उन पर हमला हो गया।
 
सीरियन ऑब्जरवेट्री फॉर ह्यूमन राइट्‍स के प्रमुख रामी आब्देल का कहना है कि निश्च‍ित तौर यह हमला नाटो सेनाओं के गठबंधन का नहीं था और माना जाता है कि यह मॉस्को के नेतृत्व में हमला किया गया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें