ISIS का खूनी खुलासा : ऐसे उड़ाया था रूसी विमान...

WD

गुरुवार, 19 नवंबर 2015 (12:51 IST)
दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपनी ऑनलाइन पत्रिका दाबिक में दावा किया है कि उसने ही रूसी प्लेन को गिराया था। इतना ही नहीं, आईएस ने यह भी बताया कि विमान को गिराने के लिए उसने केन बम का इस्तेमाल किया था।    
आतंकी संगठन ने बकायदा केन बम की तस्वीर भी जारी की है। साथ ही यह भी बताया कि इसे कैसे विमान में लगाया गया था। उल्लेखनीय है कि इस हादसे में 224 लोगों की मौत हो गई थी। इस पत्रिका में खुलासा किया गया है कि मिस्र के एयरपोर्ट की सुरक्षा को धोखा देकर कैसे प्लेन में बम रखा गया था। आईएसआईएस ने कहा कि इसी केन बम के फटने से विमान क्रैश हुआ था। इसमें करीब 1.5 किलोग्राम विस्फोटक रहा होगा।
 
अमेरिका है निशाने पर : आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की ओर से न्यूयार्क में हमले किए जाने का वीडियो जारी किए जाने के बाद न्यूयार्क पुलिस सतर्क हो गई है। न्यूयार्क पुलिस विभाग के प्रमुख स्टीफन डेविस ने कहा कि शहर की पुलिस सतर्क है, लेकिन कोई नया धमकी भरा संदेश नहीं मिला है।
 
हालांकि आईएस द्वारा जारी वीडियो में से कुछ नया नहीं हैं। गौरतलब है कि आई एस ने कुछ दिनों पहले ही एक वीडियो जारी कर कहा था कि न्यूयार्क में भी पेरिस की तरह हमले हो सकते हैं, जिसके बाद न्यूयार्क शहर में सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है। (एजेंसियां) 

वेबदुनिया पर पढ़ें