रूस और अमेरिका दोनों ने इस संधि पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत (संधि में शामिल) सभी 34 सदस्य देशों के पूर्ण क्षेत्र में हथियार रहित निगरानी विमानों को उड़ने की अनुमति है। इन उड़ानों का उद्देश्य सैन्य गतिविधि में पारदर्शिता को बढ़ावा देना, अविश्वास कम करना या गलतफहमी दूर करना और अन्य निगरानी हथियार नियंत्रण तथा अन्य समझौतों में मदद करना है।
इस बीच, वाशिंगटन पुलिस ने एक पूर्व चेतावनी जारी कर कहा, अधिकृत कम ऊंचाई वाले विमान वाशिंगटन में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे (स्थानीय समय) के बीच वर्जित हवाई क्षेत्र में दाखिल होंगे। बयान में कहा कि बड़े विमान सीधे अमेरिकी राजधानी के ऊपर से उड़ सकते हैं। विमान की निगरानी वाशिंगटन पुलिस कमांड सेंटर और अन्य संघीय सरकारी एजेंसियों द्वारा की जाएगी। (भाषा)