पाक विदेश सचिव से मिले जयशंकर

मंगलवार, 3 मार्च 2015 (11:35 IST)
इस्लामाबाद। सार्क यात्रा के तहत इस्लामाबाद पहुंचे विदेश सचिव एस. जयशंकर की पाकिस्तान में उनके समकक्ष एजाज चौधरी से मुलाकात के साथ ही सात महीने के अंतराल के बाद मंगलवार को भारत-पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तरीय वार्ता बहाल हो गई।
 
जयशंकर आज सुबह ही ढाका से इस्लामाबाद पहुंचे। वहां हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी भारतीय उच्चायुक्त टी.सी.ए. राघवन ने की।
 
विदेश सचिव ने इस्लामाबाद में विदेश कार्यालय में चौधरी से मुलाकात की। पिछले साल नयी दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायुक्त के कश्मीरी अलगावादियों से मुलाकात करने के बाद भारत की ओर विदेश सचिव स्तरीय वार्ता रद्द किए जाने के बाद यह पहली विदेश सचिव स्तरीय बैठक हुई।
 
डॉन की खबर के अनुसार, जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान दौरे को लेकर वह बहुत खुश हैं और पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ मजबूत और सार्थक बातचीत को लेकर वह आशान्वित हैं।
 
पाकिस्तान ने पहले ही यह उम्मीद जताई है कि यह बातचीत भारत-पाक वार्ता के बहाल होने की दिशा में अहम साबित होगी। उधर, भारत यह कहता रहा है कि वह दोनों देशों के बीच स्थिति को सामान्य करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की दिशा में चर्चा करेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें