प्रधानमंत्री ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में मदर टेरेसा की प्रशंसा की थी, जिन्होंने कोलकाता में अपने सेवा कार्यों से अंतरराष्ट्रीय ख्याति अर्जित की। मोदी ने कहा था, ‘भारत रत्न मदर टेरेसा को संत की उपाधि से सम्मानित किया जाना हम भारतीयों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने अपना जीवन गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। वह अल्बानियाई थीं और अंग्रेजी उनकी मातृभाषा नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने इसे अपनी भाषा बनाया और गरीबों की सेवा की।’ (एजेंसियां)