सैंडर्स का बड़ा हमला, बीमारू झूठे हैं ट्रंप

रविवार, 13 मार्च 2016 (10:05 IST)
वॉशिंगटन। राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी के दावेदार बर्नी सैंडर्स ने रविवार को डोनाल्ड ट्रंप को ‘बीमारू झूठा’ करार दिया। दरअसल, रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के प्रमुख दावेदार ट्रंप ने सैंडर्स पर आरोप लगाया था कि शुक्रवार को शिकागो में हुई रैली में हिंसक प्रदर्शनों का अभियान सैंडर्स ने ही आयोजित किया था।
 
रियल इस्टेट के इस विवादग्रस्त दिग्गज ने ओहायो स्थित डेटन में आरोप लगाया कि कुछ लोग हमारे कम्युनिस्ट दोस्त बर्नी के प्रतिनिधि थे। ट्रंप ने क्लीवलैंड में आयोजित रैली में भी यह बात दोहराई।
 
ट्रंप ने कहा कि आप जानते हैं कि बर्नी कह रहे थे कि श्रीमान ट्रंप को उनकी भीड़ से बात करनी चाहिए। आप जानते हैं ये कहां से आए हैं? ये बर्नी की भीड़ से आए हैं। ये बर्नी की भीड़ हैं। ट्रंप के इन आरोपों को सैंडर्स के प्रचार अभियान की ओर से तुरंत खारिज किया गया। सैंडर्स के अभियान ने ट्रंप की शिकागो रैली में ‘बर्नी, बर्नी’ चिल्ला रहे प्रदर्शनकारियों से खुद को अलग कर लिया।
 
ट्रंप ने शिकागो रैली रद्द कर दी थी। अमेरिका के राजनीतिक इतिहास में यह एक अनोखी घटना है। ट्रंप ने सैंडर्स पर हमला बोलते हुए क्लीवलैंड रैली में कहा कि 'अपने लोगों को संभाल लो, बर्नी'। लोकतांत्रिक समाजवाद के नारे पर राष्ट्रपति पद के लिए अभियान चला रहे वर्मोंट के सीनेटर सैंडर्स ने तत्काल प्रतिक्रिया दी।
 
सैंडर्स ने एक बयान में कहा कि जैसा कि हर रोज ही हो रहा है, डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी जनता को दिखा रहे हैं कि वे एक बीमारू किस्म के झूठे व्यक्ति हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि शिकागों में ट्रंप की रैली में हमारा समर्थन करने वाले लोग थे लेकिन इन विरोध प्रदर्शनों को हमारे अभियान ने आयोजित नहीं किया। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें