फार्च्यून पत्रिका की इस सूची में 50 वैश्विक कॉर्पोरेट प्रमुखों को नामित किया गया है जिनमें मास्टर कार्ड के सीईओ अजय बंगा, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और हरमैन इंटरनेशनल के चेयरमैन दिनेश पालीवाल शामिल हैं। बंगा को सूची में 28वें पायदान पर रखा गया है, जबकि नडेला 38वें और पालीवाल 42वें पायदान पर हैं।