रूसी हैकरों ने पश्चिम एशिया में संकट पैदा करने वाली झूठी खबर गढ़ी

बुधवार, 7 जून 2017 (11:35 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी खुफिया अधिकारियों का मानना है कि रूसी हैकरों ने एक झूठी खबर गढ़ी जिसके कारण सऊदी अरब एवं कई अन्य सहयोगियों के कतर के साथ संबंध समाप्त हो गए तथा राजनयिक संकट पैदा हो गया।
 
सीएनएन ने कहा कि एफबीआई विशेषज्ञ मई के अंत में कतर गए थे ताकि इस कथित साइबर अपराध का विश्लेषण किया जा सके कि हैकरों ने कतर की सरकारी संवाद एजेंसी को हैक कर झूठी खबर प्रसारित की। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें