सऊदी अरब में शिया मस्जिद में विस्फोट

शुक्रवार, 22 मई 2015 (19:14 IST)
रियाद। सऊदी अरब के पूर्व में एक शिया मस्जिद के भीतर शुक्रवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम 19 लोग मारे गए। आईएस से जुड़े चरमपंथियों ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।
स्थानीय निवासियों और अधिकारियों ने बताया कि लोग सातवीं सदी की एक सम्मानित हस्ती इमाम हुसैन की जयंती के समारोह में शरीक होने के लिए मस्जिद में जुटे थे।
 
चरपमंथी समूह इस्लामिक स्टेट के वफादारों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, जो देश में शियाओं के खिलाफ छह महीने के भीतर दूसरा हमला है।
 
नवंबर में आईएस समूह ने सउदी अरब के गांव अल अहसा में आठ नमाजियों को गोलियों से भून दिया था।
 
पिछले कुछ महीनों से आईएस से संबंधित हमलों में तेजी आने के बावजूद शुक्रवार के आत्मघाती हमले को पिछले एक दशक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है।
 
कातिफ में अल शर्क समाचारपत्र के प्रबंध संपादक हबीब महमूद ने बताया कि स्थानीय रेड क्रीसेंट प्रशासन ने 19 लोगों के मारे जाने और 28 के घायल होने की पुष्टि की है।
 
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल मंसूर अल तुर्की ने बताया कि हमलावरों ने अल कुदीह नामक गांव में इमाम अली की मस्जिद पर हमला बोला।
 
महमूद ने बताया कि हमलावर नमाज के दौरान नमाजियों के साथ खड़ा था और लोगों के मस्जिद से निकलना शुरू करने पर उसने खुद को विस्फोट से उड़ा दिया। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब क्षेत्र में शिया सुन्नी तनाव चरम पर है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें