हज यात्रा शुरू होने से पहले सऊदी अरब और ईरान के बीच तकरार बढ़ गई है। दोनों देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ जोरदार हमला बोला है। सऊदी के ग्रैंड मुफ्ती अब्दुल अजीज अल शेख ने कहा है कि ईरान के नेता मुसलमान नहीं, बल्कि वे पारसियों की संतान हैं।
उनकी यह प्रतिक्रिया ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खुमैनी के उस बयान के जवाब में आई है, जिसमें उन्होंने सऊदी के अधिकारियों पर पिछले साल हज यात्रा के दौरान भगदड़ में घायल हुए मुस्लिमों की हत्या करने का आरोप लगाया था।
मुस्लिमों के प्रति इनकी दुश्मनी पुरानी है। इनके सबसे बड़े दुश्मन सुन्नी मुसलमान हैं। उन्होंने कहा कि ईरान के नेता पारसियों की संतानें हैं। सुन्नी बहुल सऊदी और शिया बहुल ईरान के बीच अक्सर विरोध रहा है। सीरिया गृहयुद्ध में भी दोनों देश एक दूसरे के विरुद्ध हैं। दोनों पक्षों के बीच हिंसा सारी दुनिया में देखी जा सकती है।