मनीला। फिलीपीन के एक पुलिस थाने में किताब की अलमारी के पीछे बने गुप्त सेल में 10 से अधिक लोगों को बंद पाया गया, जिसके बाद राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते की नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में मानवाधिकारों का गंभीर हनन होने की चिंता बढ़ गई है।
निरीक्षण का नेतृत्व करने वाले मनीला मानवाधिकार आयोग के निदेशक गिल्बर्ट बिस्नर ने कहा, 'उन्हें नशीलें पदार्थ के मामले में हिरासत में लिया गया था लेकिन उन्होंने उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया।' (भाषा)