दिल्ली में फ्रांसीसी दूतावास पर सुरक्षा कड़ी

शुक्रवार, 9 जनवरी 2015 (12:11 IST)
नई दिल्ली। पेरिस में आतंकवादी हमलों के बाद यहां फ्रांसीसी दूतावास और फ्रांसीसी राजनयिकों के आवासों पर शुक्रवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई वहीं इस महीने के आखिर में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा से पहले दिल्ली पुलिस पूरी तरह चौकन्नी हो गई है।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि चाणक्यपुरी में फ्रांस के दूतावास पर और फ्रांसीसी राजनयिकों के आवासों पर विशेष सुरक्षा बंदोबस्त किए जाएं।
 
लुटियन्स जोन में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और इस क्षेत्र में आने वाले वाहनों की जांच के लिए बैरीकेड्स लगाए गए हैं।
 
शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे कुतुबमीनार पर एक मॉक ड्रिल भी किया गया जिसमें दिल्ली पुलिस, दमकल सेवा और अन्य आपात तथा आपदा प्रबंधन एजेंसियों ने भाग लिया एवं अपनी तैयारियों का जायजा लिया।
 
आईजीआई हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों, इंडिया गेट और प्रमुख बाजारों समेत महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बंदोबस्त कड़े किए गए हैं। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें