पेइचिंग। चीन के लोग अकेलेपन के शिकार हो रहे हैं। लड़कियों की संख्या घटने के साथ ही वहां के ज्यादातर पुरुष बूढ़े हो रहे हैं। ऐसे में खुद को एकाकी महसूस करने वाले लोगों के लिए वहां सेक्स डॉल्स बनाई गई हैं। ये सेक्स डॉल्स न सिर्फ लोगों के साथ बात करती है बल्कि उनसे प्यार भी करती हैं। विदित हो कि चीन, जापान के बाद दूसरा देश है जहां के पुरुष सेक्स डॉल्स में प्यार खोज रहे हैं।
कंपनी का कहना है कि इन टॉकिंग सेक्स डॉल्स की वजह से चीन की बढ़ती सामाजिक समस्याएं दूर हो सकती हैं। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर वू शिंगलियांग के मुताबिक इन डॉल्स को खरीदने वालों में जवान, बुजुर्ग और यहां तक कि शादीशुदा पुरुष भी शामिल हैं। उनका कहना है कि ये डॉल्स लोगों के साथ बातचीत करती हैं और उनके मेडिकल असिस्टेंट की जिम्मेदारी भी निभाती हैं।