अफगानिस्तान में गरजे अमेरिकी बमवर्षक, तालिबान पर हवाई हमला

बुधवार, 7 फ़रवरी 2018 (10:31 IST)
वाशिंगटन। चीन और ताजिकिस्तान सीमाओं के निकट पूर्वोत्तर अफगानिस्तान में पिछले चार दिनों में अमेरिकी बमवर्षकों ने फिर से हवाई हमला करते हुए कई तालिबानी ठिकानों को निशाना बनाया।
 
सदर्न कमांड ने बुधवार को एक बयान में कहा कि हमलों में आतंकवादी गतिविधियों की साजिश और प्रशिक्षण रोकने के लिए बदाखस्तान प्रांत में तालिबान प्रशिक्षण केंद्रों को निशाना बनाया गया।
 
इसमें बताया गया है कि बमबारी में वे वाहन भी नष्ट हो गए जो तालिबान अफगान नेशनल आर्मी से ले गए थे और उन्हें वाहन बमों में बदल रहे थे। अमेरिकी वायुसेना के बी 52 स्ट्रैटोफार्टिरिस ने 24 निर्देशित बम गिराए।
 
सदर्न कमांड ने कहा कि उसने हेलमंद प्रांत में भी तालिबान और इसके सहयोगी नेटवर्कों के खिलाफ हमला करना जारी रखा है। उसने कहा कि नवंबर 2017 में मुहिम शुरू होने के बाद से अमेरिका और अफगानिस्तान बलों के हमलों में तालिबान की तीन करोड़ डॉलर की आय नष्ट हुई है। 
 
इस बीच, अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने हाउस आर्म्ड सर्विसेस कमेटी के समक्ष आज सुनवाई में अफगानिस्तान में 16 साल से चल रहे युद्ध का बचाव करते हुए कहा कि स्थानीय बलों को प्रशिक्षण और सलाह देने की अमेरिकी की नई रणनीति को इस प्रयास में मदद कर रहे नाटो सहयोगियों का मजबूत समर्थन प्राप्त है। उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान में सहयोगियों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी