शहबाज शरीफ पीएमएलएन के अध्यक्ष निर्वाचित

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 (20:29 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ को आज पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का अध्यक्ष चुन लिया गया। नवाज ने ही शहबाज का नाम पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में सामने रखा।


पार्टी के सूत्रों ने जियो टीवी न्यूज को कहा कि पीएमएल-एन की केंद्रीय कार्यकारी समिति (सीडब्ल्यूसी) ने मंगलवार को हुई बैठक में उनके नाम का अनुमोदन कर दिया। नवाज ने ही शहबाज का नाम पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में सामने रखा।

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के बाद शहबाज को पार्टी का अध्यक्ष चुना गया। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश के अनुसार धारा 62 और 63 के अंतर्गत अयोग्य ठहराया गया। कोई भी व्यक्ति किसी राजनीतिक दल का प्रमुख नहीं रह सकता है।

बैठक में सीडब्ल्यूसी ने नवाज को पार्टी का जीवनपर्यंत नेता भी चुना। शहबाज इससे पहले वर्ष 2002 में नवाज के खिलाफ केस दर्ज होने और उनके निर्वासन के दौरान पार्टी के अध्यक्ष बने थे। इसके बाद वे वर्ष 2006 में फिर से पार्टी के अध्यक्ष बने थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी