जिस जर्मन लड़की शानी लौक की हमास ने कराई थी नग्न परेड, गाजा में मिली उसकी लाश

मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023 (11:25 IST)
23 साल की जर्मन लड़की शानी लौक की पिछले दिनों हमास के इजरायल पर हमले के बाद नग्न परेड कराई गई थी। यह हरकत हमास के आतंकियों ने की थी। इसके बाद से शानी गायब थी। अब इजरायली सेना को शानी की लाश गाजा में खराब हालत में मिली है। उसकी बहन ने इस खबर की पुष्टि की है।
बता दें कि इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमले के बाद हमास आतंकी कई लोगों को बंधक बनाकर ले गए थे। हमास ने करीब 200 से ज्यादा लोगों को बंधक भी बना लिया था। इनमें जर्मनी की रहने वाली टैटू आर्टिस्ट शानी लौक भी थीं। जिसे आतंकियों ने नग्न घुमाया था। इसके बाद से वो लापता थी। 7 अक्टूबर के बाद लापता हुई शानी के जिंदा होने और उसके हमास के कब्जे में होने की बात एक वीडियो से सामने आई थी।

हमास के हमले के 4 दिन बाद गाजा से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक लड़की को कुछ लोग बिना कपड़ों के ट्रक में घुमा रहे थे। ये लड़की बेसुध ट्रक में पड़ी थी। इस वीडियो को देखने के बाद शानी की मां ने दावा किया था कि ये उनकी बेटी है। शानी की मां की मार्मिक अपील सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने शेयर की थी।

गाजा में मिला शानी का शव : पेशे से टैटू आर्टिस्ट शानी लौक कई तरह से प्रताड़ित किया गया था। तमाम अत्याचार सहने वाली शानी की मौत हो गई है। शानी का शव खराब हालत में इजरायली सेना को गाजा में मिला है। शव के चेहार पूरी तरह ठीक नहीं था। ऐसे में शव की शिनाख्त में कुछ समय लगा। शिनाख्त के परिवार और इजरायल सरकार ने सोमवार को शानी की मौत की पुष्टि की है।
शानी की बहन ने लिखी पोस्ट : शानी की बहन एडी लौक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि आज बहुत दुख के साथ हमें अपनी बहन की मौत की सूचना देने को मजबूर होना पड़ रहा है। अब वह हमारे बीच नहीं है। इजरायल की ओर से शानी की मौत की जानकारी देते हुए बताया गया है कि शानी का इजरायल के संगीत समारोह से अपहरण कर लिया गया था। हमास के आतंकवादियों ने उसे गाजा के चारों नग्न घुमाया गया और दरिंदगी की हदें पार कीं। आज शानी की मौत से हमारे दिल टूट गए हैं।

मां ने की थी उसको बचाने की अपील : इजरायल में गाजा सीमा के पास चल रहे जिस सुपरनोवा म्यूजिक फेस्टिवल से हमास के आतंकियों ने 23 साल की शानी लौक को बंधक बना लिया गया था। शानी के लापता होने के बाद उसकी मां रिकार्डा लौक ने जर्मनी और इजरायली सरकारों से शानी को वापस लाने की मांग करते हुए एक वीडियो जारी की थी। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। उन्होंने वीडियो में कहा था कि मुझे एक वीडियो मिला है, जिसमें मेरी बेटी को कुछ लोग गाजा पट्टी में आसपास गाड़ी में बेहोशी की हालत में लेकर घूम रहे हैं। वो जिंदा है और उसे वापस लाया जाए।

ऐसे हुई शानी लौक की पहचान : शानी को गाजा में एक ट्रक में नग्न घुमाया गया था। इस वीडियो में दिख रही लड़की को देखकर परिवार ने टैटू और बालों से पहचान की थी कि ये शानी है। शानी ने इजरायल के म्यूजिक फेस्टिवल से हमले से कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर एक क्लिप साझा की थी। जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ नाचते और गाते हुए दिख रही थी। इसके बाद उसकी गाजा में परेड की वीडियो सामने आई और अब उसकी मौत की खबर सामने आई है।
Edited by navin rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी