पेशावर। मीडिया में आई एक रिपोर्ट में रविवार को एक अधिकारी के हवाले से कहा गया कि पाकिस्तान 'नेशनल ज्योग्राफिक' की हरी आंखों वाली आइकनिक ‘अफगान गर्ल’ शरबत गुला को वापस नहीं भेजेगा, जो यहां फर्जी पहचान पत्र बनवाकर रह रही थी। गुला को ‘अफगान युद्ध की मोनालिसा’ कहा गया था।
उसे फर्जी पहचान पत्र रखने के आरोप में गत 26 अक्टूबर को यहां उसके घर से गिरफ्तार किया गया था। शावर स्थित विशेष भ्रष्टाचार निरोधक एवं आव्रजन अदालत ने शुक्रवार को आदेश दिया था कि गुल को 15 दिन की जेल के बाद अफगानिस्तान वापस भेज दिया जाए। अदालत ने उस पर एक लाख 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था। गुला की 15 दिन की सजा बुधवार को पूरी हो जाएगी।