चीन के बने मोबाइल फोन में इस तरह के उपकरण लगे होने का रहस्योद्घाटन हाल ही में अमेरिका की साइबर सिक्यूरिटी फर्म क्रिप्टोवायर ने किया है। क्रिप्टोवायर ने ब्लू ब्रांड के आर1एचडीफोन नाम के एक फोन की पहचान भी की है। इस मोबाइल में लगा उपकरण नई प्रोग्रामिंग से लेकर उसे अपडेट किए जाने की जानकारी भी शंघाई में लगे कंप्यूटर को भेज रहा है।