नागरिक उड्डयन और परिवहन अधिकारियों ने कहा कि पायलट ने बोइंग 737 विमान के कॉकपिट से धुआं निकलने के बारे में फुकुओका हवाई अड्डे को सूचना दी। इसमें किसी यात्री के घायल होने या आग की कोई खबर नहीं है। सभी 162 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।