Dog Painful death case : मालिक के लिए वफादार पालतू डॉग को पता नहीं था कि जिसकी निगरानी वह दिन-रात करता है, वही मालिक उसकी मौत का कारण बन जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक एक दंपति वृंदावन दर्शन के लिए आए थे और साथ में उनका पालतू डॉग भी था। यह दंपति वृंदावन में भगवान के दर्शन के लिए गया तो वह कुत्ते को गाड़ी में बंद कर गया। तेज धूप और बंद गाड़ी की घुटन डॉग बर्दाश्त नहीं कर सका और तड़फ-तड़पकर मर गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कुत्ता बंद गाड़ी में गर्मी और घुटन से बेहाल हो गया, तेज आवाज में डॉग ने भौंकना शुरू कर दिया, पार्किंग संचालक समेत वहां लोग इकट्ठे हो गए, कुत्ते को बाहर निकालने की कवायद शुरु हुई, लेकिन वह बच नहीं सका। गाड़ी से कुत्ते को रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसके बाद कर्मचारियों ने डॉग की जान बचाने के लिए गाड़ी का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद जब कार का दरवाजा नहीं खुला तो चाबी वाले को बुलाया गया, उसने दरवाजा खोला, तो अंदर मौजूद डॉग अचेत अवस्था में पहुंच गया था। पशु प्रेमियों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और पानी व प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।