सांप और मकड़ी का भीषण मुकाबला (देखें वीडियो)

यह एक ऐसा क्षण था जब ऑस्ट्रेलिया के दो घातक प्राणियों ने एक दूसरे का मुकाबला किया। दिलोदिमाग को मथ देने वाले एक मुकाबले में एक लाल पीठ वाली बड़ी मकड़ी ने एक ईस्टर्न ब्राउन सांप को जमीन से उठाया और इसे अपने जाले में फेंक दिया। विदित हो कि मकड़ी का यह जाला एक किसान की पत्नी की कार के नीचे था। मेलबर्न के उत्तर में जूरॉक के एक किसान नील पोस्टलेटवेट का कहना है कि 'यह अविश्वसनीय है।'
डेली मेल ऑस्ट्रेलिया के लिए डैनियल पाइत्रोवस्की लिखते हैं कि नील बीस साल से खेती कर रहे हैं। उन्हें यह आश्चर्यजनक दृश्य सप्ताहांत में दिखा। उनका कहना है कि वे विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि एक बड़ी लाल रंग की पीठ वाली मकड़ी ने जमीन से एक छोटे ईस्टर्न ब्राउन स्नेक को उठाया और इसे अपने जाले में डाल दिया। बाद में, इस सांप को मृत पाया गया। शनिवार की शाम को पोस्टलेटवेट ने सांप के एक बच्चे को जमीन के ऊपर लटका पाया और एक बड़ी मकड़ी ऊपर बैठी हुई थी।
 
आश्चर्य की बात है कि सांप तब भी जिंदा था और इसका पता लगाने के लिए किसान ने अपनी उंगली उसके पास रखने का साहस किया। विदित हो कि ईस्टर्न ब्राउन सांपों को इसके तेज जहर के लिए जाना जाता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि इसमें इतना जहर होता है कि एक बार काटने से यह बीस वयस्क लोगों को मार सकता है। यह दुनिया के 25 सबसे ज्यादा जहरीले सांपों में से एक है जिनमें से बीस ऑस्ट्रेलिया में पाया पाए जाते हैं। यह देश के घनी आबादी वाले पूर्वी समुद्री तट पर पाया जाता है। 
 
मकड़ी और सांप की लड़ाई का वीडियो... देखें  अगले पेज पर....
 
 

लाल पीठ वाली मकड़ी भी सारे देश में पाई जाती है। यह मकड़ी प्रति वर्ष देश में 250 से ज्यादा लोगों को काटती है, जिसके लिए जहर रोधी दवा की जरूरत होती है। लेकिन यह छोटा सांप मकड़ी के जहर का शिकार बन गया। पोस्टलेथवेट का कहना है कि सांप की रात में मौत हो गई और उन्होंने इसके मृत शरीर को अगले दिन धूल में पड़ा पाया जिसे चीटियां खा रही थीं।
उन्होंने डेली मेल ऑस्ट्रेलिया से कहा कि उनकी प्रॉपटी पर अक्सर ही लाल पीठ वाली मकड़ियां पाई जाती हैं। पर सांप से लड़ने वाली यह मकड़ी उनकी पत्नी की कार के नीचे रह रही थी। उनका कहना है कि उनकी पत्नी अपनी कार तब तक ड्राइव नहीं करती है जब तक‍ कि कार के भीतरी हिस्से को अच्छी तरह से साफ नहीं कर दिया जाता है।  (फोटो और वीडियो सौजन्य : यूट्‍यूब)

वेबदुनिया पर पढ़ें