आखिर कहां गायब हो गया मानव गुलेल से फेंका गया आदमी (वीडियो)

गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (17:02 IST)
सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो दुबई का बताया जा रहा है। रिसेंटली दुबई मरीना बिल्‍डिंग की छत से एक बड़ी गुलेल पर बैठाकर एक आदमी को काफी दूर एक दूसरी बिल्‍डिंग पर फेंका गया। उसे फेंकने के बाद उम्‍मीद के विपरीत निशाना चूक गया और वो आदमी बिल्डिंग की छत पर लगे जाल पर न गिरकर आगे निकल गया।
दुबई का यह वीडियो पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया की सुर्खियों में है। लोग वीडियो देखने के बाद एक दूसरे से पूछ रहे हैं कि उस आदमी का क्‍या हुआ। कई सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर लाखों बार देखे जा चुके इस वीडियो को लोग यह कह रहे थे कि उस आदमी की गिरकर मौत हो गई। कुछ लोग इस वीडियो को बिल्‍कुल सच तो कुछ इसे झूठ बता रहे थे। आखिर देखिए वीडियो में क्या हुआ।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें