संयुक्त राष्ट्र की बाल एजेंसी यूनीसेफ की प्रमुख हेनरीट्टा फोर, संरा सहायता प्रमुख मार्क लोकॉक और संरा जनसंख्या कोष की निदेशक नतालिया कानेम ने एक संयुक्त बयान में कहा कि कई वर्दीधारियों समेत सशस्त्र व्यक्तियों ने उत्तरी शहर बेनटियू के पास हमला किया।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने इन हमलों की निंदा की है। उन्होंने एक बयान में कहा कि यह भयावह घटनाएं यह बताती हैं कि कैसे दक्षिणी सूडन के नेताओं द्वारा हाल में ऐसी घटनाओं को रोकने और शांति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता जताने के बावजूद नागरिकों और खासकर महिलाओं व बच्चों के लिए स्थिति खौफनाक बनी हुई है।