दो पर्यटकों को चांद पर भेजेगा स्पेसएक्स

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017 (10:23 IST)
मियामी। स्पेसएक्स ने कहा है कि दो आम नागरिकों ने अगले साल चांद के पास जाने के लिए भुगतान किया है। इससे इंसान की अंतरिक्ष यात्रा के अभियान को गति मिलेगी। अमेरिका ने 1960 और 70 के दशक में नासा के अपोलो अभियानों के बाद से अपने अंतरिक्षयात्री चांद पर नहीं भेजे हैं।
 
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'हम यह घोषणा करने के लिए बेहद उत्साहित हैं कि दो आम नागरिकों को अगले साल के अंत में चांद के पास की यात्रा कराने के लिए स्पेसएक्स से संपर्क किया गया है।'
 
इसमें कहा गया है, 'यह इंसानों के लिए 45 साल में पहली बार अंतरिक्ष में लौटने का अवसर पेश करता है। वे तेज गति से यात्रा करेंगे तथा सौर मंडल में और पहले से अधिक दूरी तक सफर करेंगे।' हालांकि यात्रियों के नाम उजागर नहीं किए गए लेकिन मस्क के बयान में कहा गया, 'वे पहले ही एक उपयुक्त भुगतान कर चुके हैं। स्वास्थ्य परीक्षण और प्रशिक्षण इस साल के अंत में शुरू होने हैं।' (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें