श्रीलंकाई राष्ट्रपति की सुरक्षा में सेंध, सैनिक गिरफ्तार

रविवार, 3 मई 2015 (18:35 IST)
कोलंबो। श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के एक कार्यक्रम के दौरान पिस्टल लेकर पहुंचने वाले एक सैनिक को गिरफ्तार किया गया है। बीते 16 वर्षों के दौरान राष्ट्रपति की सुरक्षा में सबसे बड़ी सेंध के इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
 
पुलिस के प्रवक्ता और सहायक अधीक्षक रुवान गुणसेकरा ने रविवार को बताया कि यह सूचना दी गई थी कि 25 अप्रैल को सेना का जवान हथियार लेकर राष्ट्रपति के समारोह में पहुंच गया। इससे सुरक्षा प्रबंधों में सेंध लगी।
 
गुणसेकरा ने कहा कि सीआईडी ने जांच आरंभ कर दी है और सेनका कुमारा नामक सैनिक को बीते 2 मई को गिरफ्तार किया गया। इसको 12 मई तक के लिए हिरासत में भेज दिया गया है।
 
सिरिसेना हम्बनटोटा जिले में श्रीलंका फ्रीडम पार्टी की जिला इकाई के एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। उसी दौरान एक सैनिक पिस्टल के साथ पहुंचा। मौके पर संसदीय सचिव नमजल राजपक्षे भी उपस्थित थे।
 
इससे पहले दिसंबर 1999 में लिट्टे द्वारा किए गए बम हमलों में तत्कालीन राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगे गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें