इस बीच, भारत ने श्रीलंका को आगाह किया है कि इस्लामिक आतंकवादी संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के आतंकियों की दूसरी टीम नए सिरे से हमले कर सकती है। भारत की खुफिया एजेंसियों ने बताया कि श्रीलंका में हुए हमलों को कुख्यात आतंकवादी संगठन आईएस के तरीके से अंजाम दिया गया है। हालांकि अभी तक आईएस और एनटीजे के संबंधों के बारे में पता नहीं चल पाया है।