Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगस्त महीने की शुरुआत मूसलधार बारिश (heavy rains) के साथ होने की संभावना है। आईएमडी ने आज शुक्रवार, 1 अगस्त को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) , यूपी-एमपी, बिहार एवं राजस्थान में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश और वज्रपात का पूर्वानुमान जताया है। इसी प्रकार का मौसम दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों में देखा जा सकता है, लेकिन महाराष्ट्र के साथ पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है।
जुलाई के महीने में अच्छी-खासी बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। आईएमडी के अनुसार सामान्य से 7 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की गई, जो मौसम के लिहाज से काफी अच्छा रहा। लेकिन अगस्त में कितनी मानसूनी बारिश होगी, इसका भी आईएमडी ने संकेत दे दिया है। आईएमडी के अनुसार आज उत्तर भारत में अच्छी-खासी मौसमी गतिविधियां हो सकती हैं। 1 अगस्त को हरियाणा-पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में बादलों की गरज के साथ तेज हवाएं यानी आंधी-तूफान की स्थितियां बन सकती हैं और कहीं हल्की तो कहीं मध्यम से तेज वर्षा दर्ज की जाएगी।ALSO READ: देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान
दिल्ली NCR में आज का मौसम : दिल्ली-एनसीआर के पूरे हिस्से में घनघोर बादल छाए हुए हैं। एनसीआर ने 2 दिन से सूरज नहीं निकला है। आईएमडी ने अनुसार 1 से 3 अगस्त तक बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज हवाएं चलेंगी और हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। अत्यधिक बारिश से शहर के विभिन्न हिस्सों में जलभराव की समस्या हो सकती है। लगातार बारिश ने न सिर्फ गर्मी से राहत दी है, बल्कि प्रदूषण पर भी गहरी चोट की है जिससे लोग शुद्ध हवा में सांस ले रहे हैं।
मध्यप्रदेश मानसूनी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त : मध्यप्रदेश मानसूनी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दरमियान राज्य के भिंड, मुरैना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रायसेन, सीहोर, शिवपुरी, शाजापुर, भोपाल, इंदौर, विदिशा, अशोकनगर, गुना, जबलपुर, छतरपुर, रीवा, सतना, बीना और बबीना समेत विभिन्न हिस्सों में बादलों की आवाजाही के साथ कहीं हल्की तो कहीं मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है।
यूपी में नदियां उफान पर : उत्तरप्रदेश में लगातार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। पहाड़ों और मैदानी इलाकों में अत्यधिक वर्षा के कारण जमा हुए पानी से गंगा-यमुना, सरयू, रामगंगा, शारदा, केन, गोमती और घाघरा समेत सभी छोटी-बड़ी नदियां अपनी सीमा से बाहर धारा बना रही हैं जिससे तराई वाले क्षेत्र बाढ़ से ग्रसित हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 1 अगस्त से अगले 2 से 4 दिन तक पूर्वांचल से लेकर पश्चिम तक बादल मेहरबान रहेंगे।
राजस्थान में मानसूनी बारिश का दौर जारी : राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। एक चक्रवाती परिसंचरण के असर से बादल झमाझम बारिश कर रहे हैं जिससे निचले हिस्से और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक तेज मौसमी गतिविधियां होने का अनुमान जताया है।ALSO READ: Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश का कहर, कई नदियां उफान पर, बांधों के गेट खोले
इसके अलावा बिहार, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है तथा उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में मौसम काफी सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादून, केदारनाथ, गौरीकुंड, मनुकुटिया, नैनीताल, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी है। कई जगह भूस्खलन के कारण एसडीआरएफ और एनडीआरएएफ की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं।
मानसून ट्रफ उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक : समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अब श्रीगंगानगर, पिलानी, ग्वालियर, प्रयागराज, रांची, डायमंड हार्बर होते हुए दक्षिण-पूर्व दिशा में उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। एक चक्रवाती परिसंचरण गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश के ऊपर बना हुआ है, जो समुद्र तल से 7.6 किमी ऊंचाई तक विस्तृत है। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर सक्रिय है।
एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय स्तरों पर ट्रफ के रूप में 5.8 किमी की ऊंचाई पर 70° पूर्वी देशांतर से 32° उत्तरी अक्षांश के उत्तर में सक्रिय है। हरियाणा से बांग्लादेश तक दक्षिणी उत्तरप्रदेश, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए 0.9 किमी की ऊंचाई तक एक ट्रफ बना हुआ है।ALSO READ: भारी बारिश से मुंबई पानी पानी, जानिए बिहार से बंगाल तक कैसा है मौसम?
पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में हुई मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटे के उत्तरप्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। पूर्वी राजस्थान, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, केरल, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक और कोंकण व गोवा में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। गुजरात, पश्चिम राजस्थान, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हुई।
आज शुक्रवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज शुक्रवार, 1 अगस्त को राजस्थान, उत्तर मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पश्चिम राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 24 घंटे बाद वर्षा की तीव्रता बढ़ सकती है और उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।(Photo courtesy: IMD)