इसको लेकर अब कुक काउंटी पब्लिक डिफेंडर के ऑफिस में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें महिला क्लर्कों, असिस्टेंट अटॉर्नियों की सुरक्षा व्यवस्था की चिंताजनक स्थिति के बारे में बताया गया है।
शिकायत में कहा गया है, 'महिलाएं नियमित रूप से जघन्य यौन दुर्व्यवहार को सहन करने के लिए मजबूर हैं।' आगे कहा गया है कि पुरुष कैदी यौन उत्पीड़न की धमकी देते हैं और महिला कर्मचारियों के सामने हस्तमैथुन करते हैं। शिकायत के मुताबिक जब जिलाप्रमुख से इस बारे में कहा गया तो उन्होंने इस समस्या को गंभीर और व्यापक तो बताया लेकिन इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
शिकायत के मुताबिक, स्थिति तब और खराब हो गई जब जिलाप्रमुख थॉमस डार्ट ने मुजरिमों को इनाम देने की योजना बनाई। इसके मुताबिक अगर कोई मुजरिम 30 दिन तक सार्वजनिक तौर पर हस्तमैथुन नहीं करेगा तो उसे इनाम के तौर पर पिज्जा दिया जाएगा। शिकायत में कहा गया है कि इससे उन लोगों को भी हिम्मत मिल गई जो हस्तमैथुन नहीं करते थे।
ऐसे लोग अब 30 दिन तक खुदको रोकते हैं और फिर पिज्जा लेकर हस्तमैथुन करते हैं। हालांकि, कुक काउंटी के शेरिफ डिपार्टमेंट की पॉलिसी ऑफिसर कारा स्मिथ ने इनाम के तौर पर पिज्जा बांटने के आरोपों को बकवास और पूरी तरह झूठ बताया है। पर सवाल उठता है कि जेल की महिला कर्मचारियों को क्यों शिकायत करनी पड़ी हालांकि सरकारी स्तर पर कुछ नहीं किया गया।