अमेरिका के ग्रेट प्लेन्स में तूफान के साथ ओलावृष्टि

बुधवार, 27 अप्रैल 2016 (11:00 IST)
ओक्लाहोमा सिटी। अमेरिका के ग्रेट प्लेन्स के कई हिस्सों में ओलावृष्टि एवं गरज के साथ छींटें पड़ने के साथ साथ आंधी चली। हालांकि इस दौरान उतना भीषण तूफान नहीं आया जिसकी कई दिनों से आशंका जताई जा रही थी।
 
स्टॉर्म प्रिडिक्शन सेंटर को शाम को टेक्सास, नेब्रास्का और पश्चिमी वर्जीनिया में खराब मौसम की खबरें मिलीं लेकिन इनमें से कहीं भी मौसम की पस्थिति घातक नहीं है।
 
मौसम विज्ञानी मैट मोसियर ने कहा कि जब आप बड़े तूफानों के बारे में (भविष्यवाणी) बात करते हैं तो यह कभी स्पष्ट नहीं होता। उत्तरी कंसास, पश्चिमोत्तर मैरिसविले में ओले पड़े और मिसौरी एवं टेक्सास में 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।
 
स्टॉर्म प्रिडिक्शन सेंटर ने भीषण तूफान आने की आशंका जताई थी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें