बांग्लादेश की एक दस वर्षीय बच्ची, शहाना खातून, को दुनिया की पहली 'ट्री वूमन' कहा जा रहा है। शहाना खातून के चेहरे से कुछ ऐसा निकल रहा है जिसे देख कर लोगों में डर है। हर कोई हैरान है कि इतनी छोटी बच्ची के चेहरे पर अचानक क्या हो गया। शहाना के चेहरे पर कुछ छोटे-मोटे नहीं बल्कि पेड़ों की टहनियों जैसा कुछ निकल रहा है।
दुनिया में यह बीमारी मुश्किल से 10 लोगों को है और कहा जा रहा है कि अब तक यह केवल मर्दों को होती थी, लेकिन शहाना पहली लड़की है जो इस बीमारी से ग्रस्त है। डॉक्टरों का कहना है कि वह 'ट्री मैन सिंड्रोम' से पीड़ित हैं। यह नाम सबसे पहले इंडोनेशिया के डेडे कोसवारा को मिला था जो इस बीमारी से जूझने वाले पहले शख्स थे।